Skip to main content

जानिए : अमेरिका के इस मदर ऑफ़ ऑल बम और इसकी विशेताए के बारे में

photo credit : www.google.com
अमेरिका सेना का सबसे शक्तिशाली व सबसे बड़ा आयुध हथियार जीबीयू-43 जिसे मदर ऑफ़ बम के नाम से भी जाना जाता है. ये सबसे शक्तिशाली गैर-परमाणु हथियार के रूप में जाना जाता है. मुख्य रूप से सी-130 हर्कुलस विमान के लिए ये बनाया गया है. इस बम की खोज अमेरिकी वायु सेना अनुसन्धान के वैज्ञानिक अल्बर्ट ल वीमॉर्ट्स ने सन 2002 में की और 2003 से ये अमेरिकी वायुसेना के पास है.इसका पहला प्रयोग अफगानिस्तान में ईरान व सीरिया के आतंकी अड्डो में 13 अप्रैल 2017 को किया. जिससे वहा भयंकर तबाही हुई.
इस बम से है समानता :
photo credit : www.google.com
अमेरिका के एक दुसरे बम बीलयू-82 डेजी कटर के समान है.
photo credit : www.google.com
इस बम का प्रयोग अमेरिकी सेना के द्वारा वियतनाम युद्ध के दौरान भारी जंगलो को साफ करने के लिए किया गया था. इस बम का दूसरा प्रयोग तालिबान के विरुद्ध सन 2001 में किया गया.
ये है विशेताए :
1- सी-130 कार्गो विमान से ही इसे छोड़ा जा सकता है.
2- इसका वजन 9800 किलोग्राम और लम्बाई 9 मीटर है.
3- ये बम 11 टन टीनटी के बराबर विस्फोट कर सकता है.
4- इस बम को जीपीस की मदद से लक्ष्य की ओर छोड़ा जाता है.
5- इस एक बम की कीमत 170000 अमेरिकी डॉलर है.
6- इसका प्रयोग गहरी घाटी या गुफा और बड़े इलाको को तहस-नहस करने में किया जाता है.


Comments

Popular posts from this blog

जानिए हड़प्पा सभ्यता की खोज की कहानी

जानिए क्या था रतौना आन्दोलन : ब्रिटिश सरकार की पहली शिकस्त

सिन्धु घाटी सभ्यता से जुड़े कुछ प्रश्न जो हर प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते है.भाग एक