आईसीसी करना चाहता है क्रिकेट को ओलम्पिक में शामिल लेकिन भारत बन रहा है रोड़ा

नई दिल्ली : ओलंपिक खेलो में यदि क्रिकेट को शामिल कर लिया जाये तो भारत के लिए इससे बड़ी खुशी की बात क्या होगी,क्योकि इसमें भारत को मैडल मिलना बिलकुल तय है.लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक इस मामले में अपनी सहमति नहीं जताई है.ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने पर आईसीसी भरपूर प्रयास कर रही है.ऐसे में भारतीय क्रिकेट को चलाने वाले बीसीसीआइ ने अड़ियल रुख अपना लिया है.जिसकी वजह से क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने में दिक्कतें आ रही हैं.आईसीसी और आईओसी क्रिकेट के टी-२० प्रारूप को ओलंपिक खेलो में शामिल करना चाहते है.लेकिन बीसीसीआई क्रिकेट को ओलंपिक खेलो में शामिल करने के पक्ष में नहीं है. इन कारणों से नहीं है पक्ष में बीसीसीआई : भारतीय क्रिकेट अभी पूर्ण रूप बीसीसीआई के अधीन है.ऐसा करने पर भारतीय क्रिकेट पर बीसीसीआई की स्वायत्ता पर कोई खतरा उत्पन्न हो सकता है.दूसरा सबसे प्रमुख कारण है राजस्व,अगर बीसीसीआइ आईओए में शामिल होता है तो उसे अपना राजस्व बाँटना होगा जो बीसीसीआइ बिल्कुल भी नहीं चाहती है. ये भी शर्त है आईओसी की : अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने ओलंपिक खेलों में क्रिके...