आईसीसी करना चाहता है क्रिकेट को ओलम्पिक में शामिल लेकिन भारत बन रहा है रोड़ा


नई दिल्ली : ओलंपिक खेलो में यदि क्रिकेट को शामिल कर लिया जाये तो भारत के लिए इससे बड़ी खुशी की बात क्या होगी,क्योकि इसमें भारत को मैडल मिलना बिलकुल तय है.लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक इस मामले में अपनी सहमति नहीं जताई है.ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने पर आईसीसी भरपूर प्रयास कर रही है.ऐसे में भारतीय क्रिकेट को चलाने वाले बीसीसीआइ ने अड़ियल रुख अपना लिया है.जिसकी वजह से क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने में दिक्कतें आ रही हैं.आईसीसी और आईओसी क्रिकेट के टी-२० प्रारूप को ओलंपिक खेलो में शामिल करना चाहते है.लेकिन बीसीसीआई क्रिकेट को ओलंपिक खेलो में शामिल करने के पक्ष में नहीं है.

इन कारणों से नहीं है पक्ष में बीसीसीआई :भारतीय क्रिकेट अभी पूर्ण रूप बीसीसीआई के अधीन है.ऐसा करने पर भारतीय क्रिकेट पर बीसीसीआई की स्वायत्ता पर कोई खतरा उत्पन्न हो सकता है.दूसरा सबसे प्रमुख कारण है राजस्व,अगर बीसीसीआइ आईओए में शामिल होता है तो उसे अपना राजस्व बाँटना होगा जो बीसीसीआइ बिल्कुल भी नहीं चाहती है.

ये भी शर्त है आईओसी की :अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने के लिए आइसीसी से बड़ी टीमों और उसके खिलाडियों के खेलने की शर्त रखी है.ऐसे में आइसीसी के लिए भारत के बिना एक कदम चलना भी मुश्किल है. हालाकि आईसीसी,बीसीसीआइ को सहमत करने के लिए सभी प्रयास कर रहा है. उधर आईओसी पहले ही साफ़ कर चुका है कि जब तक बड़ी टीमों और उसके बड़े खिलाडियों के खेलने का पूर्ण रूप से आश्वासन नहीं मिलता आईओसी,आइसीसी के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं करेगी.आइसीसी के पास इस सम्बन्ध में सितम्बर तक का समय आईओसी की ओर से दिया गया है.जिसका फैसला आइसीसी ने बताना है. आइसीसी ने स्पष्ट किया है की इसी के बाद आगे की कारवाई पूरी होगी.
इस ओलम्पिक खेल में किया था क्रिकेट को शामिल :पेरिस ओलंपिक १९९० में पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया था.अगर बीसीसीआई इस मामले में सहमत होती है तो 2024 में पेरिस में होने वाला ओलंपिक एक बार फिर से ओलंपिक में क्रिकेट का वापसी स्थल बन सकता है.

Comments

Popular posts from this blog

जानिए हड़प्पा सभ्यता की खोज की कहानी

जानिए क्या था रतौना आन्दोलन : ब्रिटिश सरकार की पहली शिकस्त

सिन्धु घाटी सभ्यता से जुड़े कुछ प्रश्न जो हर प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते है.भाग एक